हर मनुष्य को आजकल रुपए की पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा जरुरत हो गई है।दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई व जरुरत की वस्तुओं की पूर्ति हेतु रुपए की बहुत बड़ी आवश्यकता आन पड़ी है। हर आदमी अपनी आमदनी बढ़ाने के नये नये तौर तरीके ढूंढने के प्रयास में लगा रहता है। ताकि आमदनी बढ़ा कर हर जरूरत को पूरा कर सके।
आये दिन हड़ताल, रास्ता रोको, रेल रोको और किसान आंदोलन जैसे निजी हित के कार्य को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बना कर , अपनी मांगों को पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है। इसमें वे लोग सफल भी हो जाते हैं। परन्तु सरकार कुछ राहत ही दे सकती है। अतः लोगों को रुपए की पूर्ति से महरूम रहना पड़ता है।
मैं आपको इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण उपाय बता रहा हूं जो आपकी काफी हद तक जरुरत पूरी करने में मदद कर सकता है। आपको इसके लिए शेयर बाजार की और रुख करना पड़ेगा, वहां पर आपकी यह आवश्यकता अवश्य पूरी हो जाएगी। आपको कुछ अच्छे शेयरों की खरीद करनी चाहिए तथा तेजी आने पर बेच देने से मुनाफा कमा सकते हो।
आगे मैं आपको दो ऐसी शेयर कम्पनियों के शेयर बता रहा हूं जिन्हें लेकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इन कम्पनियों के नाम है Shree security and Shalimar Production. पहली कम्पनी एक नोन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है दूसरी कम्पनी एक मिडिया व टेलीविजन प्रोग्राम बनाने वाली कंपनी है। दोनों ही अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
पैनी शेयर होते हुए भी ये बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। Shree security का शेयर बाजार में Rs0.37 पर व्यापार कर रहा है। जबकि Shalimar Productionबाजार में Rs0.50 पर धूम मचा रहा है। अच्छा सौदा है अपनी आमदनी के कुछ अंश से अपने लिए अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सहयोग प्रभावी कर सकते हो।
Comments
Post a Comment