जब सरकार ने मंहगाई भता देना अगले वर्ष हैै तो इस वर्ष का मंहगाई भता भी अगले वर्ष घोषित कर देना था। अब सरकारी कर्मचारी कहा. से इतने रूपये लाये। 20 रूपये बिकने वाली सब्जियां 80 रूपये कर दी है बाजार में हर वस्तु के दाम बढ़ा दिये, रूपये मिलेगें अगले साल। कहां की ,व कैसी सरकार है जो बिना सोचे समझे अनाप सनाप फैसले कर देती है।
लोगों पर सरकार द्वारा जानबूझकर बढ़ाई गई मंहगाई के बहुत दुश्परिणाम निकलेगें। सरकार का राज गद्दी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।कैसे मंहगाई कम होगी...
Comments
Post a Comment