आज के पिजा संसार में व आधुनिकता की होड़ में , मानव कई खतरनाक बिमारियों का शिकार अपनी थोड़ी सी भूल व ना समझी के कारण कई असाध्य रोगों की गिरफत में आ गया हैै। उनकी ओर सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो ओपरेशन तक की नौबत आ जाती है व अंग भंग का शिकार बनना पड़ता है।
मैं आपका ध्यान कब्ज की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो बाद में आन्तर्पुछ व हरनिया का कारण बन जाती है । इसके इलाज के लिये एक राम बाण औषधि हैं जो इसका सफल निदान कर देती हैं।
पीपल के पेड़ के बारे में सब जानते हैं उसका फल बरबन्टी होता है उसका सेवन करने से जुलाब की तरह काम करती है । कब्ज दस्त बन कर कब्ज खुल जाती है अतः इसका हर 10 से 15 दिन में एक दो बार सेवन कर लेना चाहिये।
प्राकृतिक रूप से स्वस्थ का लाभ करें।
Comments
Post a Comment