यदि आप पेट दर्द से परेशान रहते हैं व बार बार दर्द का शिकार बनना पड़ता है तो आपके लिये राम बाण औषधि का उल्लेख कर रहा हूं जो आपको कई बार आपरेशन तक की नौबत को टाल देती है इसको बचाव के तौर पर भी ले सकते हैं ताकि वह समस्या उत्पन्न ही न हो ।
दवा आपको बनानी पड़ेगी थोड़ा वह फल भी ढूंढ कर लाना होगा , वैसे यह रेतली व बालू वाली जमीन में बहुत होता है यह पक्का फल चाहिये जिसका रंग हरे रंग से पकने पर पीला हो जाता है । यह स्वाद में कड़वा होता है । अन्दर से पकने पर राख जैसे रंग का होता है. फल का नाम बलसुम्बा है।
इसको लोग इन्द्रायण के नाम भी जानते हैं । इसका पाउडर बनाकर कांच बोटल में रख ले , तथा जब पेट दर्द हो तो आधा चम्मच पानी के साथ ले। यदि कड़वा ज्यादा लगे तो इसमें काले नमक पाउडर आधा चम्मच 100 ग्राम फल के पाउडर में मिला कर रख ले। बोटल एअर मुक्त हो।
रोग कभी न हो तो आप इसको छः महीने एक बार अवश्य सेवन करे, इससे आप पेट दर्द से हमेशा के लि मुक्त रह सको।
Comments
Post a Comment