हरियाणा हो या पंजाब या देश या सारे संसार के लोगों को पूर्ण रूप से सचेत व सजग रहने की जरूरत है । कुछ प्रतिशत लोग देश व दुनिया में महा भंयकर रोग फैला कर , लोगों को शारीरिक , मानसिक ,वाचिक व आर्थिक रूप कमजोर कर उन पर राज करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये लोग लड़की व लड़का दोनों ही आजकल सरे आम औरत खौर बना आप के शरीर रुपए लूटते हैं। इसमें बाबे, भिखारी व यहां तक कि कुछ विधायकों व संसद सदस्य भी शामिल हैं । बिहार के लोग इनके सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं। रुपए के लालच में शारीरिक शौषण करते हैं य करवाते हैं।
विधायक व संसद सदस्य उनके राशनकार्ड व कहीं पर जमीन कब्जा करवा कर पहले इन्हें बसा लेते हैं फिर उनका शारीरिक शौषण करते हैं व धन्धे के रूप योनश्रमिक बना देते हैं। इनको व यौन शौषण की पैदावार को हर रोज हर जगह भीख मांगते देखते हो।
बाद में ये लोग हत्या, लूटपाट, आगजनी व दंगे फसाद जैसे जघन्य अपराध करते हैं या करवाते हैं। अपना उल्लू सीधा करने के लिए युद्ध भूमि तक तैयार करते रहते हैं। भारत जैसे देश में यह युगों से देखा जा सकता है। यहां के नेताओं को पता है कि बेरोजगार बहुत है लड़ाई में कुछ हजार मर भी गए तो जनसंख्या बहुत है। वे बेरोजगारी का धंधा तक करते हैं।
कृत्रिम बेरोजगारी व वस्तुओं का कृत्रिम अभाव पैदा कर लोगों से लूटपाट करवाना उनका खानदानी पेशा बना रखा है अतः ऐसे लोगों व फोन कालों से सावधान रहें। अपने खेत, खून पसीने की कमाई व शरीर को चरित्र हीन लोगों से बचा कर , एक सुदृढ़ चरित्र वान देश के निर्माण में एक जुट होकर ,देश से बुरी ताकतों का पूर्ण रूप से सफाया करे व उसमें पूरा सहयोग दे।
Comments
Post a Comment