क्या आप जानते हो अग्रोहा यानि उसका पुराना नाम मिया आली था का अग्रोहा विकास ट्रस्ट से को ले ना देना नहीं है।यह सब लोगों को बेवकूफ बना कर रूपये ऐंठने के सिवाय और कोई मतलब नहीं है। नहीं मिया आली से महाभारत व रामायण से कोई सरोकार नहीं है और न था।
यह जगह दक्षिण भारत में स्थित थी इस के कारण लोगों परेशानी के सिवाय कुछ नहीं मिलता है। लोगों को झूठ बोल कर धड़ल्ले लूटा जा रहा है। चाहे मन्दिर हो या हस्पताल। लोगों को झूठ बोल कर मुफ्त में इलाज करने के नाम खूब लूटा जा रहा है।
दिशा निर्देश के खिलाफ सब कुछ बोर्ड पर लिखा पड़ा है। बीमा राशि लेने पर भी दवाईयां रूपये लेकर दी जा रही है। यह सब खेल बनिए लोगों का षड्यंत्र है। हजारों रूपए के टेस्ट बेमतलब में लिख दिए जाते हैं। अनुसंधान हस्पताल होते हुए भी लोगों को प्राइवेट क्लीनिक व हस्पतालों में टेस्ट के लिए भेजा जाता है। वहां उनके सगे संबंधियों को बेवजह फायदा पहुंचाने को।
सरकार को अग्रोहा के हस्पताल व मन्दिर बैन कर देना चाहिए ताकि लोग अपनी पैतृक जन्म स्थली पर चले जाये। उनके शारीरिक व मानसिक कष्टों का निवारण वे स्वयं कर सके। यदि इसी प्रकार मन्दिर व हस्पताल बनते रहे तो वह दिन दूर नहीं किसी को पांव रखने को जगह नहीं रहेगी।
Comments
Post a Comment