गांव की पान की दुकान पर खड़े एक 35 वर्षीय निठल्ले बेरोजगार युवक से मैंने पूछा-कुछ कमाते-धमाते क्यों नहीं? दिन भर शराब पिए रहते हो और गुटका खाकर थूकते रहते हो?
वह बोला :– मेरी मर्जी
मैं बोला :– शादी हो गई …?
वह बोला :– हो गई ..
मैं बोला :– कैसे की शादी?
वह बोला :- श्रम कार्ड से! मुख्यमंत्री आदर्श विवाह योजना में 30 हजार रुपए और अंतर्जातीय कन्यादान योजना से 2 लाख 50 हजार रुपए मिलते हैं।
मैं बोला :– फिर बाल-बच्चे भी होंगे उसके लिये कमाओ?
वह बोला :– जननी सुरक्षा से डिलेवरी फ्री। साथ में 1500 रू का चेक और श्रम कार्ड में भगिनी प्रसूति योजना से 20 हजार रुपए मिलते हैं।
मैंने बोला :– तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये कमाओ?
वह फिर :– गुटका पिचक कर कहा-उनके लिये तो पढ़ाई, यूनिफार्म, किताबें और भोजन सब सरकार की तरफ़ से फ्री! श्रम कार्ड से मुख्यमंत्री नौनिहाल और मेधावी छात्रवृत्ति योजना में हर साल पैसे मिलेंगे।
जब लड़का कॉलेज में जाएगा तो?
BPLसूची में होने से उसे फ्री एडमिशन और स्कोलरशिप भी मिलेंगी, तो क्या टेशन ?
मैंने बोला :– यार घर कैसे चलाते हो ?
वह बोला :– छोटी लड़की को अभी सरकार से साइकिल मिली है। लड़के को लैपटॉप मिला है। मॉ-बाप को वृद्धावस्था पेन्शन मिलती है। एक रुपए किलो चावल मिलता है। आराम से काम चल जाता है
मैं झुंझला कर बोला- यार मां-बाप को तीर्थयात्रा के लिये तो कमाओ ?
उसने कहा- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना से भेज दिया हूं।
मैं बोला-कम से कम इलाज के लिए कमाओ?
उसने कहा- आयुष्मान कार्ड है न! फ्री में पांच लाख तक का इलाज होता है
मुझे गुस्सा आया और मैंने बोला-
मां-बाप के मरने के बाद जलाने के लिये तो कमाओ ….?
वह बोला :– 1 रू में विद्युत शवदाह गृह है!
मैंने कहा :– अरे बाप! अपने बच्चों की शादी के लिये तो कमाओ..?
वह मुस्कुराया और बोला :–
फिर वही प्रश्न करोगे
वैसे ही होगी, जैसे मेरी हुई..!!
तुम जैसे लाखों लोग काम करके हमारे लिए टैक्स भर ही रहे हैं।किसान खेती में मेहनत करके अनाज पैदा करता है और सरकार उसे खरीद कर हमें मुफ़्त में देती है, तो फिर हम काम क्यों करें।
कृपया यह मैसेज सभी समूहों में भेजिए सरकार को पता चले आखिर छोटा सा जापान देश हमारे देश से आगे क्यों है 1
Comments
Post a Comment