भारत सरकार यानि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भोले भाले निवेशकों लूटने के बहुत ही नायाब तरीके निकाल लिए हैं ताकि जनता को पता भी न लगे और उनकी सहानुभूति भी बटोर ले। यहां पर सरकार आम जनता व किसान को बहुत ही बुरी तरह लूट रही।
तरीके तो बहुत है लेकिन मैं दो, तीन तरीके बताऊंगा जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपके साथ धोखाधड़ी कैसे होती है। नं१ में सरकार शेयर बाजार में ऐसे नियम ले आते हैं जिससे निवेशक को ज्यादा से ज्यादा नुक्सान हो। इस का उदाहरण मैं निफ्टी, बैंक निफ्टी के लोट में शेयर कम कर दिए हैं।२५ बजाय १५ कर दिए हैं। अधिकतम शेयर ९०० ही होते हैं। इसमें सारा लाभ सरकार के व दलाल के पास चला जाता है। निवेशक को केवल १० रुपए भी बचाने मुश्किल है।
दूसरा कृषि कार्ड पर किसानों को जम कर लूटा जा रहा है। कृषि कार्ड पर मिलने वाले लोन पर सरकार ४% ब्याज कहती है लेकिन लेती ७% है ३% सरकार दे तो दे सब्सिडी ना दे। वह भी एक साल पहले ही ७% ब्याज ले लेती है। किसान को हर रोज बैंक में पूछने जाने का किराया अलग से खर्च करना पड़ता है।
सरकार दलालों से जितना अधिक दान लेगी वे निवेशक को उतना अधिक लूटेंगे। सरकार को दलालों की दलाली कम करनी चाहिए जब लोट का साईज कर दिया तो दलाली कम होनी चाहिए। ऐसे तौर तरीकों को जनता के फायदे का सौदा न कह कर सरकारी अधिकारी नेताओं को आम लोगों को लूटने का मौका न दे।
Comments
Post a Comment