घर की रसोई में रखा गैस सिलेंडर क्यों फटता है। इसके लिए गैस लीक होने के साथ हमारे बिजली के उपकरण भी जिम्मेदार है। स्विच में लुज कनैक्शन के कारण स्पार्किंग होती रहती हैं यदि गैस लीक हो रही हो तो हादसा अवश्य होगा।
उसी प्रकार दूसरे उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी और एसी में स्पार्किंग भी हादसों कारण बनती है। कुछ लोगों की सूंघने की शक्ति किसी बिमारी के कारण चली जाती है तो उसे लीकेज की स्मैल नहीं आती है और घटना घट जाती है।
अतः इन पहलूओं पर ध्यान देकर हादसों को टाला जा सकता है। कुछ मनुष्य जन्म जात भी होते हैं जिन्हें स्मैल नहीं आती है उनके लिए गैस सिलेंडर सबसे खराब साधन है।उसे इनसे परहेज रखना चाहिए।
Comments
Post a Comment