यदि आप के पास कुछ बचत पूंजी है तो आप भी उस बचत की बदौलत किसी भी कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी कर गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं तथा साथ में अपनी धन राशि को विस्तार कर संयोजित रुप दे सकते हैं।
यह आपकी कठिन मेहनत व गहन कमाई को सुरक्षित करने एक उत्तम उपाय है। जिसके कारण आप अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में सक्षम हो जाओगे। अतः आप अपनी बचत का शेयर बाजार में निवेश करके अच्छी कमाई के साथ कम्पनी में हिस्सेदारी भी कर सकते हैं।
समय अनुसार अपनी निवेशित हिस्से को बेच कर अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं । इस संदर्भ में निम्नलिखित कम्पनी के शेयरों को खरीद कर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हो। कम्पनियों का नाम ARC Fin और Sharpinv जो बाजार में क्रमश: 0.83 और 0.67 रुपए पर कारोबार कर रही है।
Comments
Post a Comment