आप और आपके सगे संबंधियों की जान माल की सुरक्षा को सुरक्षित व सुनिश्चित करने की शपथ लेकर समाज से भ्रष्ट, नासमझ, उल्लंघन कर्ता, व अन्य किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधियों से मुक्त करने का संकल्प लें
इसके कार्य को अन्जाम देने के लिए यातायात पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों का सहयोग करें, सरकार द्वारा आपकी सुरक्षा के निहितार्थ निर्मित कानून व्यवस्था का पालन करें। ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा की परिस्थितियों से नहीं गुजरना पड़े।
कानून व नियम आपकी सुरक्षा , सुविधा व जीवन यापन के लिए बनाए गए हैं। इनको तोड़ना दूसरों व आपको पीड़ादायक व कष्ट कारक हो सकता है। अतः कानून व्यवस्था तोड़ने से दूर रहें। अनावश्यक यातनाओं से बचें। असली व नकली पुलिस की पहचान रखे।
किसी प्रकार के रुपए मांगने वाले पुलिस कर्मियों व भिखारियों की सुचना 1नम्बर पर दे। ताकि उन्हें हवालात के दर्शन हेतु भेजा जा सके और उनको जीवन यापन का साधन मुहैया कराया जा सके।
Comments
Post a Comment