नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को राम मंदिर बनवा कर जो कार्य किया है वैसे तो ठीक होता लेकिन इस विषय वस्तु को व्यतीत हुए करोड़ों सृष्टि बीत चुकी थी। अब मंदिर बनवा ही दिया है तो निम्नलिखित कार्य अवश्य करें।
अब जो इतिहास में कभी घटित नहीं हुआ, वैसा कार्य भी नरेंद्र मोदी ने कर दिखाना चाहिए ताकि नरेंद्र मोदी की न्यायिक विधा को चार चांद लग जाते और इतिहास में अपना नाम इस प्रकार के काम को अन्जाम देने वाला पहला आदमी बन जाते।
अब नरेंद्र मोदी को राजाराम को जो कांग्रेस पार्टी में है के लिए प्रचार प्रसार कर सत्तासीन करें। यदि उन्हें इसमें शर्म महसूस होती है तो सी पी आई या सी पी एम के हित में प्रचार करें ताकि देश को खाद्य सुरक्षा में पूर्ण सहयोग प्रभावी कर सके।
Comments
Post a Comment