मैं भारत सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि भारत के राजनीतिक परिदृश्य में सुरक्षा बल इतने असक्षम बना दिया गया है कि एक दिन में चुनाव नहीं करा सकते हैं और देश पर बेमतलब का आर्थिक बोझ डाल दिया जाता है। क्या डेढ़ महीने में बेल्ट बोक्स या इ वी एम सुरक्षित रह सकती है। कोई भी नेता राजनितिक दबाव में बेल्ट बोक्स या इ वी एम बदल सकते हैं। खासकर रुलिंग पार्टी के लोग।
देश के पास पुलिस बलों के इलावा भारतीय थलसेना वायुसेना व नेवी भी जो एक दिन चुनाव के लिए ड्यूटी अवश्य दे सकते हैं। लेकिन राजनेताओं को इसमें घपला करने को नहीं मिल सकता है। सेना पुलिस से अच्छी तरह इलेक्शन करवा सकती है। इलेक्शन कमीशन को चाहिए कि सात फेस का चुनाव स्थगित कर, एक दिन में चुनाव करवाने की दिनांक घोषित किया जाये। ताकि देश का अरबों रुपए व्यर्थ होने से बचाया जा सके। आप लोगों ं की राय भारत के जनमानस तक पहुंचाने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment