Skip to main content

पेटी शेयरों के साथ अपनी आमदनी बढ़ाये ।

  हर मनुष्य को आजकल रुपए की पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा जरुरत हो गई है।दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई व जरुरत की वस्तुओं की पूर्ति हेतु रुपए की बहुत बड़ी आवश्यकता आन पड़ी है। हर आदमी अपनी आमदनी बढ़ाने के नये नये तौर तरीके ढूंढने के प्रयास में लगा रहता है। ताकि आमदनी बढ़ा कर हर जरूरत को पूरा कर सके। 


आये दिन हड़ताल, रास्ता रोको, रेल रोको और किसान आंदोलन जैसे निजी हित के कार्य को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बना कर , अपनी मांगों को पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है। इसमें वे लोग सफल भी हो जाते हैं। परन्तु सरकार कुछ राहत ही दे सकती है। अतः लोगों को रुपए की पूर्ति से महरूम रहना पड़ता है।


मैं आपको इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण उपाय बता रहा हूं जो आपकी काफी हद तक जरुरत पूरी करने में मदद कर सकता है। आपको इसके लिए शेयर बाजार की और रुख करना पड़ेगा, वहां पर आपकी यह आवश्यकता अवश्य पूरी हो जाएगी। आपको कुछ अच्छे शेयरों की खरीद करनी चाहिए तथा तेजी आने पर बेच देने से मुनाफा कमा सकते हो।


आगे मैं आपको दो ऐसी शेयर कम्पनियों के शेयर बता रहा हूं जिन्हें लेकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इन कम्पनियों के नाम है Shree security and Shalimar Production. पहली कम्पनी एक नोन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है दूसरी कम्पनी एक मिडिया व टेलीविजन प्रोग्राम बनाने वाली कंपनी है। दोनों ही अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।


पैनी शेयर होते हुए भी ये बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। Shree security का शेयर बाजार में Rs0.38 पर व्यापार कर रहा है। जबकि Shalimar Productionबाजार में Rs0.50 पर धूम मचा रहा है। अच्छा सौदा है अपनी आमदनी के कुछ अंश से अपने लिए अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सहयोग प्रभावी कर सकते हो।


Comments

Popular posts from this blog

ईवीएम का विकल्प हमारे पास मौजूद है केवल उपयोग करना आना चाहिए।

 चुनाव घोषणा हो ते ही चाहे अगले दिन बिना देश का एक पैसा खर्च किए चुनाव कराए जा सकते हैं बिना किसी दुःख व दुविधा के। जैसे ही पार्टी अपने उम्मीदवारों का चयन कर लें तभी चुनाव घोषित किए जाने चाहिए। केवल जितनी पार्टी है उतने ही मास्टर कम्प्यूटर चाहिए,हर एक पार्टी को चुनाव आयोग के साथ में ताकि चुनाव आयोग गड़बड़ी न कर सके। मोबाइल फोन से वोटर को आधार कार्ड से के नं से वोटिंग करवा लें। केवल एक दिन ही सबको शिक्षित किया जा सकता है इस बारे में। सारी पार्टीयों को अपने दफ्तर के कम्प्यूटर पर उसी दिन बिना गिनती किये पता चल जाएगा कि कितने वोट किस पार्टी को मिले हैं। चुनाव आयोग का कार्य केवल उन सभी के कम्प्यूटर के डाटा को इकट्ठा करना पड़ेगा यह बताने को कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। बाकी काम पार्टी के कम्प्यूटर कर लेंगे। फूटी कोड़ी तक सरकार की नहीं होगी। चाहे तो कार्य काल समाप्त होने से पहले ही चुनाव सम्पन्न बिना किसी सुरक्षा बल के किया जा सकता है। किसी अधिकारी व कर्मचारी को कोटा पैसा तक सरकार को नहीं देना पड़ेगा टी ए, डी ए के रूप में।  बस बेइमानों को दुःख होगा कि वे धांधली व बेईमानी न कर सके। ...

भारत का संविधान के विजिटर बुक रह गई।

 संविधान का अर्थ सच्चे एक कठोर नियमावली होती है जैसे आग का कार्य जलाना होता है दूसरा नहीं हो सकता है। अब यह संविधान न होकर एक आगंतुक पुस्तिका बना दी है। जिसका कोई औचित्य नहीं होता है केवल इसके कि कोई नुमाइंदा आया था उसमें अपने मन की दो चार भड़ास लिखी व चल दिए। जिसने वे लिखी थी व लिखी हैं वे स्वयं उन पर न चल कर, सरे आम उल्लंघन करते हैं।देश की जन संख्या से ज्यादा उसमें  नेताओं ने संशोधन अपने कर दिए हैं।आम जनता के हित की बात का कोई सरोकार नहीं रहा है। आज बेशर्मी के साथ में करोड़ों रुपए हड़पने के लिए संविधान दिवस मनाया जा रहा है वह सुप्रीम कोर्ट में, जिसके निर्णय का कोई सांसद विधायक पालन सरेआम करते हैं  यदि कानून की सही व्याख्या कर भी दी जाती है तो उसी दिन या अगले दिन संसद में नये कानून लाकर कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा दी जाती है। मुखोटे पहन कर नाटक करने की क्या जरूरत है। संसार में भारत के कानून बेइज्जती होती है उतनी कहीं नहीं होती है। दूसरी बात जिस आदमी ने सारी सृष्टि समाप्त करवा दी थी उसके लिखे कानून के पन्नों में लड़ाईयों के खून की लाली के सिवाय कुछ भी नहीं है चाहे महाभ...