कोठा शब्द का सही अर्थ, ' से भगवान कोई मैंने ठाले।यह पुकार उस राजस्थानी बुढ़िया औरत की है जो अपने पोते पोतियों व नातिनों के विवाह देख कर मरने की ख्वाहिश में यमराज से अभी न ले जाने की विनय की थी।
बाद में उसके पोते पोतियों ने उसकी किसी प्रकार की कद्र नहीं की व आयुपर्यन्त खाने पीने को तरसती रहती , काल से प्रार्थना की, लेकिन काल ने यह कह कर मना कर दिया कि मेरा आपको ले जाने का समय निकल चुका है।
फिर ब्रह्मा जी से अनुनय विनय की परन्तु ब्रह्मा जी ने भी यह कह कर मना कर दिया है कि मेरा काम प्राण हरण करना नहीं है। आखिर मैं उसने तंग आकर अपने पोते से कहा मुझे शिव जी के मन्दिर में फैंक आ। जब उसका पोता उसको शिव मन्दिर में फैंक कर वापिस मुड़ने लगा तो पिछे से आवाज़ आई
क्या तुम्हारा इससे दिल भर गया है लड़का बोला इसे चाहा किसने था। यह तो वैसे ही गले का भांड बनी पड़ी थी। शिव जी ने कहा कि तुम फिर कभी इसे लेने व चाहने नहीं आओगे व न मैं इसे वापिस तुम्हें दूंगा।
क्या तुम्हें कोठा शब्द का सही अर्थ पता चल गया होगा।
Comments
Post a Comment