Skip to main content

क्या हनुमान जी को पूंछ है



 आप सभी ने सुना तो अवश्य होगा की हनुमान जी को पूंछ होती है लेकिन यह सच तो है परन्तु झूठ है क्या पता है ऐसा क्यों है। इसका कारण बिल्कुल साफ व सही है

जब हनुमान जी सीता जी का पता लगाने श्री लंका दूत बनकर रावण के दरबार में आते थे तो वहां रावण ने उनकी पूंछ को आग लगा दी जिससे उन्होंने सोने की लंका जला कर राख कर दी यह इतिहास कहता है।

लेकिन यह सच्चाई गले नहीं उतरती है कि आग लगा ने पर पूंछ तो जल गई इतने समय तक ,आग में लंका जला दी पूंछ में लगी आग के कारण, लंका तो जल गई, लेकिन पूंछ नहीं जली, यह सच हजम नहीं हो या है।

दूसरा पहलू जब लंका जला दी हनुमान ने तो रावण व सका देश लंका जलकर भस्म हो गया तो युद्ध के लिए रावण कैसे बचा , यह झूठ भी हजम करने लायक नहीं है। इसका साफ मतलब है कि राम व रावण युद्ध हुआ ही नहीं है। यह सब कुछ कोरा झूठ है। लोग हनुमान को पूंछ भी ग़लत दिखाते हैं। 

उसके बाद से पूंछ वाले आदमी पैदा हो ने बंद हो गये थे। इतिहास हमेशा तथ्य पर आधारित होता है क्योंकि जो बित गया उसे झूठलाया नहीं जा सकता है और वह आंखों देखा सत्य होता है। 

भविष्य तो झूठा हो सकता है लेकिन भूतकाल झूठा नहीं हो सकता है। पूराणविद्धो ने इस बात को पुराणों में सच लिखना होगा , नहीं तो झूठ के दण्ड भोगने पड़ेंगे।


सच को सच व झूठ को झूठ ही लिखना होगा। नहीं भारत की हो रही दूर्दशा को किसी प्रकार भी हटाया नहीं जा सकता। यह आप युगों से देखते आ रहे हैं। आज भी दूसरे देशों की तुलना में औरतों का अपहरण व बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती हैं।

क्यों कि रावण आपने जिन्दा छोड़ दिया था। व पूंछ भी बचा ली थी। जबकि ये दोनों बचे ही नहीं थे। यहां तक की हनुमान जी भी जल गये होंगे। एक गांव को जला दिया गया हो परन्तु वह आग लगे शरीर में इतने समय तक जले बिना नहीं रह सकता है।

अब हनुमान की मूर्ति में से पूंछ अवश्य हटवा देनी चाहिए। ताकि वे बिना पूंछ अच्छे हनुमान लगे।। दूसरा यह भी लिखना चाहिए कि राम ने रावण के साथ कोई युद्ध नहीं किया। जब लंका लंका ही नहीं बची तो रावण की क्या बिसात थी कि वह बच गया।। भस्म के साथ युद्ध हो नहीं सकता है।

अतः राम व रावण युद्ध नहीं हुआ था। वेद पुराण सब छूट कहते हैं। या सत्य को प्रमाणित करके दिखाओ।

Comments

Popular posts from this blog

ईवीएम का विकल्प हमारे पास मौजूद है केवल उपयोग करना आना चाहिए।

 चुनाव घोषणा हो ते ही चाहे अगले दिन बिना देश का एक पैसा खर्च किए चुनाव कराए जा सकते हैं बिना किसी दुःख व दुविधा के। जैसे ही पार्टी अपने उम्मीदवारों का चयन कर लें तभी चुनाव घोषित किए जाने चाहिए। केवल जितनी पार्टी है उतने ही मास्टर कम्प्यूटर चाहिए,हर एक पार्टी को चुनाव आयोग के साथ में ताकि चुनाव आयोग गड़बड़ी न कर सके। मोबाइल फोन से वोटर को आधार कार्ड से के नं से वोटिंग करवा लें। केवल एक दिन ही सबको शिक्षित किया जा सकता है इस बारे में। सारी पार्टीयों को अपने दफ्तर के कम्प्यूटर पर उसी दिन बिना गिनती किये पता चल जाएगा कि कितने वोट किस पार्टी को मिले हैं। चुनाव आयोग का कार्य केवल उन सभी के कम्प्यूटर के डाटा को इकट्ठा करना पड़ेगा यह बताने को कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। बाकी काम पार्टी के कम्प्यूटर कर लेंगे। फूटी कोड़ी तक सरकार की नहीं होगी। चाहे तो कार्य काल समाप्त होने से पहले ही चुनाव सम्पन्न बिना किसी सुरक्षा बल के किया जा सकता है। किसी अधिकारी व कर्मचारी को कोटा पैसा तक सरकार को नहीं देना पड़ेगा टी ए, डी ए के रूप में।  बस बेइमानों को दुःख होगा कि वे धांधली व बेईमानी न कर सके। ...

भारत सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 ,500 रुपए बंद करो।

 भारतीय रिजर्व बैंक व भारत सरकार ने 200और 500 रुपयों के नोटों को प्रचलन से व सरकारी करंसी से पूर्ण रूप से समाप्त कर देना चाहिए। ये नोट केवल लोगों की समस्याओं को बढ़ावा देने के सिवाय कुछ भी कार्य के नहीं हैं। हर रोज़ खुले रुपए देने के लिए हर लेने दें की जगह पर झगड़े फसाद होते हैं। आम नागरिक तो रुपए ना घर पर छापता है न बैंक खोले बैठे हैं कि कहीं भी पांच दस बीस रुपए हर किसी को हर जगह दे सके। सरकार ने व बैंकों ने हर जगह पांच सौ कै नोट को ही जारी कर रखा है। छोटे नोट केवल माला बनाने वालों की झुके सिवाय कहीं नहीं मिलते हैं। यह सिस्टम केवल लुटेरों के लिए बना रखा है। यदि लूट खसोट करनी हो तो कम बोझ व जगह के कारण सरकार ने लुटेरों के लिए उत्तम व सर्वश्रेष्ठ नियम बना रखा है। इन्टरनेट बैंकिंग क्षेत्र के कारण बड़े नोटों की जरूरत पूरी तरह समाप्त हो चुकी है केवल वोट खरीदने रिश्वत लेने के लिए ही बड़े नोटों का प्रयोग शत-प्रतिशत बचाकर रखा है। और कोई सार्थक कारण किसी भी सृष्टि में नजर नहीं आता है। सरकार से सार्थक निवेदन है कि अपनी जेब भरने की बजाय, जनता को सुलियत देनी सिखनी चाहिए व आनी चाहिए। सरकार ने ...