बुढापा पेंशन का नाम बदलकर स्वास्थ्य वृद्धि पेंशन रख देना चाहिए। मेरी भारत सरकार व अन्य राज्यों की सरकारों से अनुरोध है कि उम्र दराज लोगों को उनके जीवन भर के योग दान को असहाय व बुढापा को कानूनी रूप में लोगों पर न थोपें।
कानून एक ऐसी व्यवस्था है जो लिखित में होगा वह होकर अवश्य रहेगा। अतः बुढापा पेंशन का नाम बदलकर स्वास्थ्य वृद्धि पेंशन रख देना चाहिए ताकि लोगों अन्तिम समय तक स्वस्थ जीवन जी सकें । सभी सरकारें इसे कानूनी रूप अवश्य देंगी
Comments
Post a Comment