हर चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के हस्ताक्षर इविएम मशीन पर होने के बाद सील लगानी चाहिए ताकि वह मशीन फिर बदली न जा सके। सारी मशीन यदि हस्ताक्षर युक्त हो तो मशीन बदली नहीं जा सकती है।
दूसरा उपाय है सभी बायोमेट्रिक आधार पर मोबाइल से वोटिंग करने से देश में चुनाव में खर्च हो ने वाले खर्च को शून्य पर ला सकते हैं। सारा देश लोकसभा के कक्ष में अपना बेशकीमती वोट भेज सकते हैं। तथा गिनती भी साथ साथ में, उम्मीदवार, चुनाव अधिकारी, राष्ट्रपति,व मतदाता को एक सैकेंड में पता चल जाएगा।
न देश में वैमनस्य फैलेगा। न फैलाने वाले। मोबाइल से ही चुनाव प्रचार अभियान चलाया जा सकता है। सरकार इस ओर ध्यान अवश्य दें।
Comments
Post a Comment