भारत की भूमि पर कीचड़ फैलाने वाले कमल के केवल चार दिन बचे हैं। भारतीय बजट का सारा रुपया कमल खिलाने के लिए गंदगी फैलाने में खर्च कर दिया है।
आज प्रकृति ने ही इसे साफ करने के लिए, तेज़ आंधी व भयानक बारिश लेकर आई है ताकि इंडिया गठबंधन को साफ सुथरा भारत राज करने को मिले।
लोगों को लूटने वाले राज से मुक्ति मिल सके। मुझे पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन इस संदर्भ में खरा उतरेगा। यदि वह इस पर खरा उतरता है तो आने वाले समय में उन्हें सत्तर वर्ष का राज फिर मिल जायेगा।
विजय श्री भव इंडिया गठबंधन।
आओ हाथ से हाथ मिला कर चले।
Comments
Post a Comment