यह विषय आज कल सभी पार्टी बड़े जोर से उठाने की कोशिश कर रही है ताकि आने वाले चुनाव में विजय प्राप्त कर सके । यह हर कोई चाहता कि पेंशन फिर से बहाल हो जाये । इससे सेवा निवर्ति के बाद सुरक्षित महसूस कर सके । उनको भी अहसास हो उन्हे देश व जनता के लिये काम किया है वैसे आजकल कोई बिरला ही मिलेगा जो ईमानदार बन देश हित में काम करता है ।
हां एक काम पक्का हो गया है पेंशन बन्द होने के बाद कोई देश हित में काम नहीं करता है यदि उसके उद्देश्य पुर्ति में कुछ देश व धर्म का भला हो जाये तो गनीमत है। यह सब पेंशन बंद होने के कारण ज्यादा खराब हालात हो गये है । भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिये आवश्यक हो गया है कि पेंशन फिर शुरू करनी पड़ेगी । ताकि लोग पेंशन के रूपये रिश्वत से न कमाये ।
इसके लिये अहम मुद्दा है लोगों सिविल सेवा की अवधि भी सेना की तरह 15 या 20 वर्ष की हो इससे एक आदमी की तन्खाह में दो और को रोजगार मिल जायेगा व उसको पेंशन। यदि 60 वर्ष की आयु तक सेवा करेगा तो वैकेंसी तो खा ली नहीं होगी तो रोजगार के साधन कम हो जायेगें । युवा गलत दिशा में जायेगा । सरकार को सोच कर ठीक निर्णय करना चाहिये। पेंशन वाले को पेट पालने कुछ मिल जाता है ।
Comments
Post a Comment