Skip to main content

आपकी त्वचा की रक्षा करने के लिए


 आजकल के दूषित वातावरण में हर प्राणी का जीना मुश्किल हो गया है। वातावरण में इतनी जहरीली गैस फैली हुई हैं कि हर जीव को आन्तरिक व बाहरी रोगों ने जकड़ लिया है। हर कहीं भी आपको ल्यूकोड्रमा जैसे बदरंग शरीर के साथ घुमते मनुष्य व अन्य प्राणी दिखाई दे जायेंगे।


इसका दूसरा कारण जलीय प्रदूषण है। आजकल आपको हर जगह सड़ रहा पानी अवलोकन में आता है। हर नदी,नाला जोहड़ व अन्य जल स्रोत गन्दगी से सरोबर पड़े हैं। सरकार इनकी सफाई व रखरखाव के लिए हर वर्ष अरबों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन डाक के तीन पात की तरह प्रदूषण नियंत्रण में नहीं आ रहा है। इसका कोई बड़ा कारण तो नहीं है परन्तु है बहुत ही गंभीर। यदि लिखते हैं तो बस यही श्रेय मिलता है कि सरकार के विरुद्ध है। परन्तु हकिकत में आज कल कोई विभाग सही से काम नहीं करता है। 

काम केवल रुपए कमाने , बजट बढ़ाया जाता है रुपए हजम करने को। पीने के पानी तक की किल्लत चिखे मार रही है। पूरा रुपए नौकरशाह व विधायक और सांसद की जेब में जाते हैं । ठेकेदार को २% भी खर्च करने को नहीं मिलता है। खैर इसे छोड़ काम की बात कर ली जाये। हम जिस बिमारी की बात कर रहे हैं उसे मार भगाना है जैसे चुनाव में सत्तारूढ़ दल हरा कर भ्रष्ट तंत्र कर दिया जाता है उसी प्रकार हाईपरट्रोफाइड स्कीन नामक रोग हमारे खानपान में सुधार कर ठीक किया जा सकता है।

इसका मुख्य कारण शरीर में वसा की मात्रा कम होने से यह व्याधि देखने में आती है। शरीर में चिकनाई व पानी की कमी होने से जिस भाग पर दबाव अधिक पड़ता है वहां त्वचा इक्कठी  हो जाती है वह दर्द करने के साथ भद्दी दिखाई देने लगा जाती है। चलने व काम धन्धा करने में कष्ट होने लगता है। इसका एक कारण चाय व मदिरा का अधिक सेवन भी है। आन्तरिक तौर पर जहरीली गैस व गन्दे पानी के प्रयोग से बहुत अधिक बढ़ रहे हैं।

इसका सबसे अच्छा इलाज तो बिना दवा खाए ही है कुछ शरीर की सफाई अच्छी तरह रगड़ कर करनी चाहिए। पैर हाथ की मृत चर्म निकाल दे फिर सरसों के तेल से मालिश करें। इन सबसे जरूरी आपके खाने में वसा यानि घी की मात्रा कभी कम नहीं होनी चाहिए। इससे शरीर के अन्दर वसा कम होने से चर्म व अस्थि के लोग निश्चित रूप से होते हैं। शरीर में साइनोवियल फल्यूड कम हो जाता है वह बनाना बंद कर देता है।

अतः पानी भरपूर मात्रा में लें। घी भी उचित मात्रा में अवश्य लें चाहें डाक्टर ने मना कर दिया हो। नहीं तो आपको विटामिन ए की दवा लेने को मजबूर होना पड़ेगा। घी में वही काम कर ना होता है। जितने रुपए डाक्टर की फीस व दवा में खर्च होंगे, उतने में घी आ जायेगा। यदि रोगी अधिक तंग करता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Comments

Popular posts from this blog

ईवीएम का विकल्प हमारे पास मौजूद है केवल उपयोग करना आना चाहिए।

 चुनाव घोषणा हो ते ही चाहे अगले दिन बिना देश का एक पैसा खर्च किए चुनाव कराए जा सकते हैं बिना किसी दुःख व दुविधा के। जैसे ही पार्टी अपने उम्मीदवारों का चयन कर लें तभी चुनाव घोषित किए जाने चाहिए। केवल जितनी पार्टी है उतने ही मास्टर कम्प्यूटर चाहिए,हर एक पार्टी को चुनाव आयोग के साथ में ताकि चुनाव आयोग गड़बड़ी न कर सके। मोबाइल फोन से वोटर को आधार कार्ड से के नं से वोटिंग करवा लें। केवल एक दिन ही सबको शिक्षित किया जा सकता है इस बारे में। सारी पार्टीयों को अपने दफ्तर के कम्प्यूटर पर उसी दिन बिना गिनती किये पता चल जाएगा कि कितने वोट किस पार्टी को मिले हैं। चुनाव आयोग का कार्य केवल उन सभी के कम्प्यूटर के डाटा को इकट्ठा करना पड़ेगा यह बताने को कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। बाकी काम पार्टी के कम्प्यूटर कर लेंगे। फूटी कोड़ी तक सरकार की नहीं होगी। चाहे तो कार्य काल समाप्त होने से पहले ही चुनाव सम्पन्न बिना किसी सुरक्षा बल के किया जा सकता है। किसी अधिकारी व कर्मचारी को कोटा पैसा तक सरकार को नहीं देना पड़ेगा टी ए, डी ए के रूप में।  बस बेइमानों को दुःख होगा कि वे धांधली व बेईमानी न कर सके। ...

भारत का संविधान के विजिटर बुक रह गई।

 संविधान का अर्थ सच्चे एक कठोर नियमावली होती है जैसे आग का कार्य जलाना होता है दूसरा नहीं हो सकता है। अब यह संविधान न होकर एक आगंतुक पुस्तिका बना दी है। जिसका कोई औचित्य नहीं होता है केवल इसके कि कोई नुमाइंदा आया था उसमें अपने मन की दो चार भड़ास लिखी व चल दिए। जिसने वे लिखी थी व लिखी हैं वे स्वयं उन पर न चल कर, सरे आम उल्लंघन करते हैं।देश की जन संख्या से ज्यादा उसमें  नेताओं ने संशोधन अपने कर दिए हैं।आम जनता के हित की बात का कोई सरोकार नहीं रहा है। आज बेशर्मी के साथ में करोड़ों रुपए हड़पने के लिए संविधान दिवस मनाया जा रहा है वह सुप्रीम कोर्ट में, जिसके निर्णय का कोई सांसद विधायक पालन सरेआम करते हैं  यदि कानून की सही व्याख्या कर भी दी जाती है तो उसी दिन या अगले दिन संसद में नये कानून लाकर कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा दी जाती है। मुखोटे पहन कर नाटक करने की क्या जरूरत है। संसार में भारत के कानून बेइज्जती होती है उतनी कहीं नहीं होती है। दूसरी बात जिस आदमी ने सारी सृष्टि समाप्त करवा दी थी उसके लिखे कानून के पन्नों में लड़ाईयों के खून की लाली के सिवाय कुछ भी नहीं है चाहे महाभ...