भारतवर्ष में आम चुनाव के मध्यनजर भारत के आम नागरिक से सम्मान आवाहन करता हूं कि देश हित,। समाज हित, स्वयं हित, जाति, धर्म, सम्प्रदाय हित, विकास हित व भारत को विश्व शक्ति के रूप में विकसित करने के लिए कांग्रेस पार्टी व उसके सम्मानित उम्मीदवार को अपनी महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति देकर विजयी बनाये । आप अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर , देश व धर्म के लिए कांग्रेस पार्टी को अपना सहयोग व वोट देकर, अपने पिछले व बुरे वक्त के भार की निवृत्तिके लिये देश की बागडोर कांग्रेस पार्टी को दे ताकि देश व दुनिया से बेरोजगारी पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाये। मैं समस्त भारतवर्ष के जनमानस से मेरे इस लेख के जरिए आपकी राय निम्नलिखित पते पर भेजने की गुजारिश करता हूं। sblohchab19@gmail.com