Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

किसी ने पूछा की उसकी मैडम पढ़ाती हैं कि

 किसी का प्रश्न था कि Ed लगाने से काल बदल जाता है।काल तो कभी नहीं बदलता है। लेकिन यह अवश्य पूर्ण रूप से सत्य है कि भूत कभी भी एक सैकंड के लिए साथ नहीं छोड़ता है यदि भूत ने साथ छोड़ दिया तो तुम्हारी और सबकी जिंदगी बदल जायेगी। परन्तु भूत ऐसा चिपक कर रहता है एक सैकंड के लिए दूर नहीं होता है। यदि आप ने देखा हो तो, मैं एक करोड़ रुपए दूंगा, यदि भूत ने साथ छोड़ दिया तो। तुम्हारी मैडम का बहुत बहुत शुक्रिया जो ऐसी चीजें भी पढ़ा देती है। मेरे इस सवाल का जवाब सही सोच कर देना। मेरे वेबसाइट पर अवश्य प्रतिक्रिया देना। सारी सृष्टियों में पहले शख्स हो सकते हो।

Why Modi N Government will lost the Election.

 The Modi government has done so wicked job.You can not imagine. Earlier I was thinking that the public and opposition parties might be jealous of his ruling and popularity. But here are some other reality has been revealed. 1. You will not find any other company of communication other than reliance.I have seen with my own eyes , other than 3,4 states of north India. Everywhere the reliance network is available. All other companies have been made to shut down the business and  throw the youth out of employment. 2. Sanitation condition of the country has been made worse than the hell  3. It the not matter of taking huge donation from the business Icons but he not leaving the drinking water RO outlet .Most of the places in India, these have been shut down . And rate of safe drinking water which was initiated by the congress government at Rs 1to3 per bottle to refill the bottle at railway stations, have been closed to earn commission per bottle Rs 10 .      Everywhere rate of a bottle is

होली के पावन अवसर पर सब को होली मुबारक।

 होली के त्योहार पर पूरे विश्व के लोगों को होली के त्योहार की मुबारकबाद।बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है इस दिन हरिण्यकश्यप द्वारा अपने पुत्र को जिन्दा जलाने का प्रयास किया था लेकिन भगवान विष्णु की माया ने उसे बचा लिया। उसी दिन को होलिका दहन के रुप में मनाया जाता है। अगले दिन रंगों के साथ होली खेली जाती है।

नागरिकता कानून में संशोधन कर उसको फटाफट लागू कर दिया।

 कोई भी विषय पर कानून बनाने से पहले आम जनता की राय हमेशा ली जाती है फिर उस पर गहन विचार किया जाता है ताकि किसी प्रकार से भी आम जनता व देश नुकसान इस कानून से न पहुंचे। भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते रहते हैं। न किसी में किसी प्रकार के द्वेष नहीं है जब तक किसी राजनीतिक दल द्वारा किसी भी धर्म से जुड़े मुद्दों पर किसी के द्वारा अनाप शनाप कहने नहीं कहा जाता।  यह थ्यूरी सदियों पुरानी सबहै अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी प्रकार के व किसी आधार के दंगे भड़का दिया जाता है। जब भारत आजाद हुआ तो क्या पाकिस्तान से आए हिन्दू व अन्य धर्म के लोग अब तक बिना नागरिकता हासिल किए रह रहे थे। यह कानून तो संविधान के साथ ही बना दिया गया था।कम से कम 25 प्रतिशत नेता पाकिस्तानी धरती  पर पैदा हुए हैं। जिनमें प्रधानमंत्री तक शामिल हैं। क्या वे बिना नागरिकता के इलेक्शन लड़ें व चुनाव जीते हैं। सारे शर्णार्थियों को देश के आम लोगों के बराबर जमीन जायदाद सरकार ने दी थी। अब वे देश के लोगों के लिए एक अभिषाप बन गये हैं। वे सब गैंग बना कर देश के गरीब लोगों की जमीन खरीद कर बैघर कर रहे हैं।

Grow Your Income With Stock Market

 Everyone has need of money. It increases when dearness is high and expenditures are more due to the education, marriage, shelter for children.The resources of income ✋ up to meet the requirements in time. Here is the solution with the stock market. If you're able to save very little amount then also ,you must think for your help with share market. It will give you rupees to cater your need.Buy and sell the share and earn. It will show the lighted way to move smoothly in your life. Here are two penny share which is doing well in the share market.No 1 is empower has done well and doing business at Rs3.32 at market time , another the 2nd no. is Krettosys doing business during market hours at Rs0.86.

पेटी शेयरों के साथ अपनी आमदनी बढ़ाये ।

  हर मनुष्य को आजकल रुपए की पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा जरुरत हो गई है।दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई व जरुरत की वस्तुओं की पूर्ति हेतु रुपए की बहुत बड़ी आवश्यकता आन पड़ी है। हर आदमी अपनी आमदनी बढ़ाने के नये नये तौर तरीके ढूंढने के प्रयास में लगा रहता है। ताकि आमदनी बढ़ा कर हर जरूरत को पूरा कर सके।  आये दिन हड़ताल, रास्ता रोको, रेल रोको और किसान आंदोलन जैसे निजी हित के कार्य को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बना कर , अपनी मांगों को पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है। इसमें वे लोग सफल भी हो जाते हैं। परन्तु सरकार कुछ राहत ही दे सकती है। अतः लोगों को रुपए की पूर्ति से महरूम रहना पड़ता है। मैं आपको इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण उपाय बता रहा हूं जो आपकी काफी हद तक जरुरत पूरी करने में मदद कर सकता है। आपको इ सके लिए शेयर बाजार की और रुख करना पड़ेगा, वहां पर आपकी यह आवश्यकता अवश्य पूरी हो जाएगी। आपको कुछ अच्छे शेयरों की खरीद करनी चाहिए तथा तेजी आने पर बेच देने से मुनाफा कमा सकते हो। आगे मैं आपको दो ऐसी शेयर कम्पनियों के शेयर बता रहा हूं जिन्हें लेकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इन कम्पनियों के नाम है Shre

पिछले चुनावों में हार के कारण

 क्या कांग्रेस पार्टी ने अपने पिछले आम चुनाव का विश्लेषण किया है। यदि नहीं तो जान लीजिए, इसका असली कारण। सत्ताधारी पार्टी रुपए के दम पर वोट को खरीद कर काफी फेरबदल कर देती हैं। लेकिन इस से भी अधिक भंयकर कारण है निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर विरोधी उमीदवार के वोट जातीय समीकरण पर तोड़ दिए जाते हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को भारी नुक़सान होता है। भारतीय जनता पार्टी केवल वैश्य समाज के अधिकांश वोटर पर ही बनती है। वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनावों में सबसे ज्यादा वोट लेकर भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी को 36% तथा भारतीय जनता पार्टी को केवल 26% वोटर से लोक सभा में जीत मिली थी। इसका सीधा सा मतलब है जातिगत आधार पर भारतीय जनता पार्टी सुपोर्टिड उमीदवार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के वोट बंटवारा करवाकर  भारतीय जनता पार्टी को समर्थन न भी दे तो भी भारतीय जनता पार्टी कम वोट प्रतिशत के साथ जीत हासिल कर लें गई। कांग्रेस पार्टी को इस तरफ ध्यान देने की शख्त जरुरत है ताकि हल्के में पार्टी के वोट न बंटे।

क्या किसान अपनी फसलों के दाम

 मैं आम भारतीय किसान यूनियन से पूछ रहा हूं कि क्या किसान अपनी फसलों के दाम घटा सकते हैं ताकि भारत में रोजगार की संख्या बढ़ाई जा सके। जिससे कम वेतन में जिसको रोजगार उपलब्ध होगा,अपना गुज़ारा सही से कर सकें। दाम बढ़ने से वेतन ज्यादा देना पड़ता है तो सरकार के पास धन न हो ने के कारण रोजगार घटा दिए जाते हैं। किसान भाई अपनी राय दें। 1. हां।   2. ना

पेटी शेयरों के साथ अपनी आमदनी बढ़ाये ।

 हर मनुष्य को आजकल रुपए की पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा जरुरत हो गई है।दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई व जरुरत की वस्तुओं की पूर्ति हेतु रुपए की बहुत बड़ी आवश्यकता आन पड़ी है। हर आदमी अपनी आमदनी बढ़ाने के नये नये तौर तरीके ढूंढने के प्रयास में लगा रहता है। ताकि आमदनी बढ़ा कर हर जरूरत को पूरा कर सके।  आये दिन हड़ताल, रास्ता रोको, रेल रोको और किसान आंदोलन जैसे निजी हित के कार्य को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बना कर , अपनी मांगों को पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है। इसमें वे लोग सफल भी हो जाते हैं। परन्तु सरकार कुछ राहत ही दे सकती है। अतः लोगों को रुपए की पूर्ति से महरूम रहना पड़ता है। मैं आपको इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण उपाय बता रहा हूं जो आपकी काफी हद तक जरुरत पूरी करने में मदद कर सकता है। आपको इ सके लिए शेयर बाजार की और रुख करना पड़ेगा, वहां पर आपकी यह आवश्यकता अवश्य पूरी हो जाएगी। आपको कुछ अच्छे शेयरों की खरीद करनी चाहिए तथा तेजी आने पर बेच देने से मुनाफा कमा सकते हो। आगे मैं आपको दो ऐसी शेयर कम्पनियों के शेयर बता रहा हूं जिन्हें लेकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इन कम्पनियों के नाम है Shree

मोदी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

 इलेक्शन का एलान हो गया है मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए ताकि उनकी ताकत के सामने भाजपा के पैर कहीं भी टिकने न पाए। एन डी ए को केवल 29 से 30 प्रतिशत वोट भी मुश्किल से मिलते नजर आ रहे हैं।  यदि विपक्ष एक साथ इलेक्शन लड़ते हैं तो 70 प्रतिशत वोट सीधे विपक्ष के खाते में जायेंगे। सभी छोटे दल यह तो निश्चित है कि अकेले लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर सकते हैं। अतः व्यक्तिगत स्वार्थ को त्यागकर दृढ़ विश्वास व संकल्प के साथ एकाकार होकर चुनाव लड़ें। जीते व लोकसभा में पहुंच देश हित में कार्य करें। यदि सभी कांग्रेस के साथ मिलकर काम करें व चुनाव लड़ें व चुनाव जीते। इससे आपकी ताकत भी बढ़ेगी। मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। विघटन में वोट बैंक में सेंध मारी भी न के बराबर होगी। विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे कर देश व विश्व में मिशाल कायम कर पार्टी व देश का नाम रोशन करें।

क्या भारत के सुरक्षा बल इतने असक्षम है एक दिन में चुनाव नहीं करा सकते हैं।

 मैं भारत सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि भारत के राजनीतिक परिदृश्य में सुरक्षा बल इतने असक्षम बना दिया गया है कि एक दिन में चुनाव नहीं करा सकते हैं और देश पर बेमतलब का आर्थिक बोझ डाल दिया जाता है। क्या डेढ़ महीने में बेल्ट बोक्स या इ वी एम सुरक्षित रह सकती है। कोई भी नेता राजनितिक दबाव में बेल्ट बोक्स या इ वी एम बदल सकते हैं। खासकर रुलिंग पार्टी के लोग। देश के पास पुलिस बलों के इलावा भारतीय थलसेना वायुसेना व नेवी भी जो एक दिन चुनाव के लिए ड्यूटी अवश्य दे सकते हैं। लेकिन राजनेताओं को इसमें घपला करने को नहीं मिल सकता है। सेना पुलिस से अच्छी तरह इलेक्शन करवा सकती है। इलेक्शन कमीशन को चाहिए कि सात फेस का चुनाव स्थगित कर, एक दिन में चुनाव करवाने की दिनांक घोषित किया जाये। ताकि देश का अरबों रुपए व्यर्थ होने से बचाया जा सके। आप लोगों ं की राय भारत के जनमानस तक पहुंचाने का कष्ट करें।

इन्कमटैक्स अवश्य भरे, चाहे चुनाव न लड़ें

 सभी आम जन की तरह सभी राजनीतिक दलों को अपनी एकत्र की गई धनराशि, चाहे वह किसी प्रकार से इक्कठी की गई हो। इस धनराशि में सारी की सारी धनराशि गैर कानूनी कमाई होती है। इस धनराशि का उपयोग केवल भ्रष्टाचार फैलाने के सिवाय कुछ नहीं होता है अतः इन्कमटैक्स देकर सम्मानित राजनीतिक दल बने ताकि लोग आप पर विश्वास जता सके।

Make The Share Market a

 In the era of marketing, most of the public indulge in the marketing job either internet marketing or direct selling or purchasing the goods. One of the market is known as share market in which no goods is dealt.   Make the share market the friend for your marketing skills. This will more beneficial to raise your income and help to teach you perfectly. For the example I will give a few company name to buy the share.   Here are two different company share which can help you to make the money is your friend.The first is named the Alok Industry which is dealing in carpets manufacturing.Its share is trading in the market atRs28.65 at market close. The second is the penny share, the company name Krettosys XT trading at Rs0.85 at the market close today.